कृष्णा सी-साइट का गेट, पुरी Gate of Krishna Sea-Sight,Puri |
अगर आपने जगन्नाथ पुरी जाने का प्लान किया है तो ऑनलाइन होटल्स भी देख रहे होंगे | पुरी में होटलों की भरमार है किन्तु जो एक होटल अपने नाम, कमरे का स्पेस और कीमत से अपना ध्यान खींच सकता है, वह है Hotel La Platina, Near Sea Beach, Puri - होटल ला प्लैटिना, पुरी | मैंने फ़रवरी में ऑनलाइन कमरा बुक कराया था और अपने अनुभव से आपको बताऊंगा कि यहाँ कमरा बुक करें या न करें |
सबसे पहले तो जो इसके नाम में लिखा है Near Sea Beach , वह वास्तव में है नहीं | यह एक परिसर, जिसका नाम The Club Krishna Sea Sight है, में स्थित है | इस खूबसूरत परिसर में अपार्टमेंट्स जैसे कई हाई राइज बिल्डिंग्स हैं, जिनमें से एक में यह होटल है | यह परिसर समुद्री किनारे अर्थात Sea Beach से लगभग एक किलोमीटर दूर है | Sea Beach तो पुरी की जान है और जब भी आपको बीच पर जाना होगा तो आने जाने ऑटो भाड़ा और समय बरबाद होगा |
ला-प्लैटिना होटल ब्लॉक का प्रवेश द्वार |
अब आते हैं रेलवे स्टेशन से दूरी की बात पर | जहाँ गोल्डन बीच के किनारे के होटलों का ऑटो भाड़ा स्टेशन से मात्र रु १००/- है तो इस होटल ला प्लैटिना भाड़ा रु २५०/- है | ज्यादा दूरी, समय भी ज्यादा |
जब आप होटल परिसर कृष्णा सी -साईट के गेट पर आते हैं तो गार्ड द्वारा ऑटो रोक दिया जाता है | आपको होटल फोन करना होता है जहाँ से एक आदमी आकर आपको सामान के साथ गेट से ५०० फ़ीट अंदर होटल ब्लॉक के पास लाता है, पैदल ही | अगर कैब है तो आप गेट के अंदर ला सकते हैं |
होटल ब्लॉक में ग्राउंड फ्लोर पर सामान के साथ प्रतीक्षा करें, सिर्फ एक व्यक्ति उस होटल बॉय के साथ तीसरे तल्ले पर रिसेप्शन में जायें | फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी कर पुनः उस होटल बॉय के साथ अपने सामान और परिवार को लिफ्ट द्वारा आवंटित किये गए रूम में ले जायें |
ला-प्लैटिना, पुरी का कमरा |
इसमें कोई दो राय नहीं कि कमरा एक Suite जैसा था | एक बैडरूम, एक ड्राइंग रूम सोफे के साथ, अक्वागार्ड, बाथरूम में बाथ टब और बालकोनी | हमें जो बालकोनी मिली वहाँ से तो श्री जगन्नाथ पुरी मंदिर भी दिखता था पर पता नहीं क्यों कमरों में एक अजीब से दुर्गन्ध आती थी जैसे अंग्रेजी में कहते हैं न "स्टिंकिंग स्मैल", वही | सबसे ज्यादा मुझे इसी दुर्गन्ध से परेशानी हुई | कितनी भी खिड़की से ताज़ी हवा आ रही थी यह समाप्त नहीं हो रहा था |
मैं तो स्टेशन से ऑटो द्वारा यहाँ पहुंचा था, पत्नी के घुटनों में दर्द था, उसपर परिसर गेट से होटल ब्लॉक तक पैदल चलना पड़ा, बहुत तकलीफ हुई |
होटल बदलने के बाद Puri Sea-Beach का आनंद |
यद्यपि कमरे के हिसाब से होटल का रेट बहुत कम था, मात्र रु 1786/- जबकि सामान्य परिस्थिति में ऐसे कमरे रु 5000/- प्रतिदिन से कम नहीं होता | अब समझ में आया कि रेट क्यों कम था | पुरी में आपको बराबर होटल से बहार निकलना होता है - कभी मंदिर तो कभी बीच पर | पत्नी घुटनों के दर्द के कारण बार बार 500' फ़ीट नहीं चल सकती थी और मुझे तो कमरे की दुर्गन्ध भी बर्दाश्त नहीं थी | उसी समय हमने होटल बदलने का निर्णय लिया | किसी तरह होटल में फ्रेश हो कर हमलोग गोल्डन बीच पर आये और एक होटल में बढ़िया sea-facing रूम भी मिल गया | कुछ नाश्ता कर मैंने पत्नी को इस नए होटल में प्रतीक्षा करने बोला और वापस La Platina होटल जा कर चेक-आउट किया और सामान ले आया | तीन दिन इस नए होटल में रुक कर कभी जगन्नाथ भगवान के मंदिर में दर्शन किया तो कभी सामने समुद्र किनारे जाकर स्नान किया | कभी यूँ ही समुद्र किनारे रेत पर बैठ कर आनंद लिया तो कभी होटल की बालकोनी से खड़े होकर अनंत समुद्र और नीचे मरीन-ड्राइव सड़क पर ट्रैफिक को निहारा |
तो अंततः मेरा सुझाव यह कि यदि आप पुरी में भगवान जगन्नाथ जी के दर्शनों के साथ साथ समुद्री किनारे का भी आनंद लेना चाहते हैं तो होटल "ला प्लैटिना" उपयुक्त नहीं है | भले ही यह सस्ता लगे पर अंततः महंगा ही पड़ेगा |
-------------------------------------------------------------------------
इस ब्लॉग के अन्य पोस्टों की सूची :--
Thoughts Unlimited
34. रवि की दिलेरी
30. How to type superscript and subscript in Blogger?
29. Was the lockdown announced by PM necessary for checking COVID-19? क्या लॉकडाउन जरुरी था?
28. Giloy, Guduchi, Gurich, Amrita - Traditional Ayurvedic Medicine
27. Monkey fruit -- Barhar, badahal
26. Mahua
25. Never bargain with a farmer
24. Ganda (गंडा) - a forgotten unit
23. Totka - Kale Ghode ki Naal - Earning from superstitions
22. Tikhur - The East Indian Arrowroot
21. Birdwatch - Swift, Swiftlets
29. Was the lockdown announced by PM necessary for checking COVID-19? क्या लॉकडाउन जरुरी था?
28. Giloy, Guduchi, Gurich, Amrita - Traditional Ayurvedic Medicine
27. Monkey fruit -- Barhar, badahal
26. Mahua
25. Never bargain with a farmer
24. Ganda (गंडा) - a forgotten unit
23. Totka - Kale Ghode ki Naal - Earning from superstitions
22. Tikhur - The East Indian Arrowroot
21. Birdwatch - Swift, Swiftlets
18. Never buy a cheap Geyser
17. Washing Machine - Semi-automatic or Fully-automatic
16. Chicory and Coffee
15. Khaksa, Khaksi, Konkari- The smaller Spine gourd - Food Blog
14. Rugra, (रुगड़ा), Phutka, Puttu - A type of mushroom - vegetable - Food Blog.
13. Jatadhari Bull - जटावाले ऋषभ (सांड़)
17. Washing Machine - Semi-automatic or Fully-automatic
16. Chicory and Coffee
15. Khaksa, Khaksi, Konkari- The smaller Spine gourd - Food Blog
14. Rugra, (रुगड़ा), Phutka, Puttu - A type of mushroom - vegetable - Food Blog.
13. Jatadhari Bull - जटावाले ऋषभ (सांड़)
===<<<O>>>===
No comments:
Post a Comment