Friday, March 31, 2023

दार्जीलिंग लॉन्ग लीफ टी -Darjeeling Long Leaf Tea (Hindi Blog) review

       चाय के शौकीन लोगों में "दार्जीलिंग लॉन्ग लीफ टी -Darjeeling Long Leaf Tea" का स्वाद और फ्लेवर एक प्रशंसनीय स्थान रखता है | प्रायः चाय में रंग (colour) और उत्तम फ्लेवर दोनों को पाने के लिए प्रचलित चाय को बना कर गैस बंद कर दिया जाता है और "दार्जीलिंग लॉन्ग लीफ टी" की पत्तियाँ उसमे डालकर दो मिनट के लिए छोड़ दिया जाता है | इस प्रकार तैयार चाय की बात ही अलग होती है | वर्षों से "दार्जीलिंग लॉन्ग लीफ टी" के बाजार में LIPTON ब्रांड का एकछत्र राज रहा है | किन्तु उत्तम ब्रांड (यथा टाटा टी) के साधारण चाय पत्ती के मुकाबले "लिप्टन" ब्रांड की दार्जीलिंग लॉन्ग लीफ टी लगभग चार गुना ज्यादा महँगी है | जहाँ टाटा गोल्ड - TATA GOLD चाय पत्ती के 250 ग्राम की कीमत Amazon पर रु 155/= है और Flipkart पर रु 199/= है वहीँ  250 ग्राम दार्जीलिंग लॉन्ग लीफ टी LIPTON ब्रांड की कीमत Flipkart पर रु 587/= है और Amazon पर रु 495/= है | 

दार्जीलिंग लॉन्ग लीफ चाय 
अमेज़न पर इसकी (TATA ब्रांड) कीमत रु 282/=
Flipkart पर TATA ब्रांड की यह लीफ चाय रु 248/=

    किन्तु अब टाटा द्वारा भी "दार्जीलिंग लॉन्ग लीफ टी- Darjeeling Long Leaf Tea" बाजार में उपलब्ध है जो LIPTON ब्रांड के मुकाबले सस्ती है | LIPTON एक बहुराष्ट्रीय ब्रांड है जबकि टाटा घरेलु | टाटा का स्वाद और फ्लेवर जरा भी कमतर नहीं है | यह 250 ग्राम नहीं बल्कि 200 ग्राम के पैक में आता है और अमेज़न पर इसकी (TATA ब्रांड) कीमत रु 282/= है | Flipkart पर TATA ब्रांड की यह लीफ चाय रु 248/= में उपलब्ध है |  

 दार्जीलिंग लॉन्ग लीफ टी
LIPTON ब्रांड की कीमत Flipkart पर रु 587/=

      इस प्रकार टाटा की दार्जीलिंग लॉन्ग लीफ चाय प्रति 100 ग्राम लगभग रु 125/= पड़ती है जबकि लिप्टन की रु 200/= पड़ती है | इसलिए अगली बार जब दार्जीलिंग लॉन्ग लीफ चाय खरीदनी हो तो मूल्य के इस बड़े अंतर को जरूर ध्यान में रखें |  


======================================================

ब्लॉग पोस्ट की लिस्ट  :--

Thoughts Unlimited























===<<<O>>>===

No comments:

Post a Comment