Friday, March 31, 2023

दार्जीलिंग लॉन्ग लीफ टी -Darjeeling Long Leaf Tea (Hindi Blog) review

       चाय के शौकीन लोगों में "दार्जीलिंग लॉन्ग लीफ टी -Darjeeling Long Leaf Tea" का स्वाद और फ्लेवर एक प्रशंसनीय स्थान रखता है | प्रायः चाय में रंग (colour) और उत्तम फ्लेवर दोनों को पाने के लिए प्रचलित चाय को बना कर गैस बंद कर दिया जाता है और "दार्जीलिंग लॉन्ग लीफ टी" की पत्तियाँ उसमे डालकर दो मिनट के लिए छोड़ दिया जाता है | इस प्रकार तैयार चाय की बात ही अलग होती है | वर्षों से "दार्जीलिंग लॉन्ग लीफ टी" के बाजार में LIPTON ब्रांड का एकछत्र राज रहा है | किन्तु उत्तम ब्रांड (यथा टाटा टी) के साधारण चाय पत्ती के मुकाबले "लिप्टन" ब्रांड की दार्जीलिंग लॉन्ग लीफ टी लगभग चार गुना ज्यादा महँगी है | जहाँ टाटा गोल्ड - TATA GOLD चाय पत्ती के 250 ग्राम की कीमत Amazon पर रु 155/= है और Flipkart पर रु 199/= है वहीँ  250 ग्राम दार्जीलिंग लॉन्ग लीफ टी LIPTON ब्रांड की कीमत Flipkart पर रु 587/= है और Amazon पर रु 495/= है | 

दार्जीलिंग लॉन्ग लीफ चाय 
अमेज़न पर इसकी (TATA ब्रांड) कीमत रु 282/=
Flipkart पर TATA ब्रांड की यह लीफ चाय रु 248/=

    किन्तु अब टाटा द्वारा भी "दार्जीलिंग लॉन्ग लीफ टी- Darjeeling Long Leaf Tea" बाजार में उपलब्ध है जो LIPTON ब्रांड के मुकाबले सस्ती है | LIPTON एक बहुराष्ट्रीय ब्रांड है जबकि टाटा घरेलु | टाटा का स्वाद और फ्लेवर जरा भी कमतर नहीं है | यह 250 ग्राम नहीं बल्कि 200 ग्राम के पैक में आता है और अमेज़न पर इसकी (TATA ब्रांड) कीमत रु 282/= है | Flipkart पर TATA ब्रांड की यह लीफ चाय रु 248/= में उपलब्ध है |  

 दार्जीलिंग लॉन्ग लीफ टी
LIPTON ब्रांड की कीमत Flipkart पर रु 587/=

      इस प्रकार टाटा की दार्जीलिंग लॉन्ग लीफ चाय प्रति 100 ग्राम लगभग रु 125/= पड़ती है जबकि लिप्टन की रु 200/= पड़ती है | इसलिए अगली बार जब दार्जीलिंग लॉन्ग लीफ चाय खरीदनी हो तो मूल्य के इस बड़े अंतर को जरूर ध्यान में रखें |  


======================================================

ब्लॉग पोस्ट की लिस्ट  :--

Thoughts Unlimited























===<<<O>>>===

Tuesday, March 14, 2023

Hotel La Platina, Near Sea Beach, Puri - होटल ला प्लैटिना, पुरी

कृष्णा सी-साइट का गेट, पुरी 
Gate of Krishna Sea-Sight,Puri 
La Platina, Puri -YouTube Review
           अगर आपने जगन्नाथ पुरी जाने का प्लान किया है तो ऑनलाइन होटल्स भी देख रहे होंगे | पुरी में होटलों की भरमार है किन्तु जो एक होटल अपने नाम, कमरे का स्पेस और कीमत से अपना ध्यान खींच सकता है, वह है  Hotel La Platina, Near Sea Beach, Puri - होटल ला प्लैटिना, पुरी | मैंने फ़रवरी में ऑनलाइन कमरा बुक कराया था और अपने अनुभव से आपको बताऊंगा कि यहाँ कमरा बुक करें या न करें | 
           सबसे पहले तो जो इसके नाम में लिखा है Near Sea Beach , वह वास्तव में है नहीं | यह एक परिसर, जिसका नाम The Club Krishna Sea Sight है, में स्थित है | इस खूबसूरत परिसर में अपार्टमेंट्स जैसे कई हाई राइज बिल्डिंग्स हैं, जिनमें से एक में यह होटल है | यह परिसर समुद्री किनारे अर्थात Sea Beach से लगभग एक किलोमीटर दूर है | Sea Beach तो पुरी की जान है और जब भी आपको बीच पर जाना होगा तो आने जाने ऑटो भाड़ा और समय बरबाद होगा | 
ला-प्लैटिना होटल ब्लॉक
का प्रवेश द्वार

              अब आते हैं रेलवे स्टेशन से दूरी की बात पर | जहाँ गोल्डन बीच के किनारे के होटलों का ऑटो भाड़ा स्टेशन से मात्र रु १००/- है तो इस होटल ला प्लैटिना भाड़ा रु २५०/- है | ज्यादा दूरी, समय भी ज्यादा | 
          जब आप होटल परिसर कृष्णा सी -साईट के गेट पर आते हैं तो गार्ड द्वारा ऑटो रोक दिया जाता है | आपको होटल फोन करना होता है जहाँ से एक आदमी आकर आपको सामान के साथ गेट से ५०० फ़ीट अंदर होटल ब्लॉक के पास लाता है, पैदल ही | अगर कैब है तो आप गेट के अंदर ला सकते हैं | 
        होटल ब्लॉक में ग्राउंड फ्लोर पर सामान के साथ प्रतीक्षा करें, सिर्फ एक व्यक्ति उस होटल बॉय के साथ तीसरे तल्ले पर रिसेप्शन में जायें | फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी कर पुनः उस होटल बॉय के साथ अपने सामान और परिवार को लिफ्ट द्वारा आवंटित किये गए रूम में ले जायें | 
ला-प्लैटिना, पुरी का कमरा

             इसमें कोई दो राय नहीं कि कमरा एक Suite जैसा था | एक बैडरूम, एक ड्राइंग रूम सोफे के साथ, अक्वागार्ड, बाथरूम में बाथ टब और बालकोनी | हमें जो बालकोनी मिली वहाँ से तो श्री जगन्नाथ पुरी मंदिर भी दिखता था पर पता नहीं क्यों कमरों में एक अजीब से दुर्गन्ध आती थी जैसे अंग्रेजी में कहते हैं न "स्टिंकिंग स्मैल", वही | सबसे ज्यादा मुझे इसी दुर्गन्ध से परेशानी हुई | कितनी भी खिड़की से ताज़ी हवा आ रही थी यह समाप्त नहीं हो रहा था | 
         मैं तो स्टेशन से ऑटो द्वारा यहाँ पहुंचा था, पत्नी के घुटनों में दर्द था, उसपर परिसर गेट से होटल ब्लॉक तक पैदल चलना पड़ा, बहुत तकलीफ हुई | 
होटल बदलने के बाद Puri Sea-Beach का आनंद 

            यद्यपि कमरे के हिसाब से होटल का रेट बहुत कम था, मात्र रु 1786/- जबकि सामान्य परिस्थिति में ऐसे कमरे रु 5000/- प्रतिदिन से कम नहीं होता | अब समझ में आया कि रेट क्यों कम था | पुरी में आपको बराबर होटल से बहार निकलना होता है - कभी मंदिर तो कभी बीच पर | पत्नी घुटनों के दर्द के कारण बार बार 500' फ़ीट नहीं चल सकती थी और मुझे तो कमरे की दुर्गन्ध भी बर्दाश्त नहीं थी | उसी समय हमने होटल बदलने का निर्णय लिया | किसी तरह होटल में फ्रेश हो कर हमलोग गोल्डन बीच पर आये और एक होटल में बढ़िया sea-facing रूम भी मिल गया | कुछ नाश्ता कर मैंने पत्नी को इस नए होटल में प्रतीक्षा करने बोला और वापस La Platina होटल जा कर चेक-आउट किया और सामान ले आया | तीन दिन इस नए होटल में रुक कर कभी जगन्नाथ भगवान के मंदिर में दर्शन किया तो कभी सामने समुद्र किनारे जाकर स्नान किया | कभी यूँ ही समुद्र किनारे रेत पर बैठ कर आनंद लिया तो कभी होटल की बालकोनी से खड़े होकर अनंत समुद्र और नीचे मरीन-ड्राइव सड़क पर ट्रैफिक को निहारा | 
    तो अंततः मेरा सुझाव यह कि यदि आप पुरी में भगवान जगन्नाथ जी के दर्शनों के साथ साथ समुद्री किनारे का भी आनंद लेना चाहते हैं तो होटल "ला प्लैटिना" उपयुक्त नहीं है | भले ही यह सस्ता लगे पर अंततः महंगा ही पड़ेगा | 

-------------------------------------------------------------------------

इस ब्लॉग के अन्य पोस्टों की सूची :--

Thoughts Unlimited























===<<<O>>>===